Una: बड़ूही पहुंचने पर भक्ति शक्ति यात्रा का भव्य स्वागत, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता की ज्योति के दर्शन किए

भक्ति शक्ति यात्रा का बड़ूही पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता की ज्योति के दर्शन किए व पुष्प अर्पित किए। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में सामाजिक समरसता मंच, नाथ संप्रदाय सहित अनेकों सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संगठनों ने हिस्सा लिया। इस भक्ति शक्ति यात्रा में मार्गदर्शक प्रमोद कुमार ने ज्वाला मंदिर से यात्रा का शुभारंभ कर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान नरेंद्र शर्मा, उपप्रधान नीरज चोपड़ा सचिव विजय कपिला, सतीश महता, सनी ठाकुर, विपन चौधरी, पवन शर्मा, निर्मल सिंह, जगदीश धीमान, पुष्पेंद्र शर्मा, निर्मल सिंह ठाकुर, रतन चंद ठाकुर, राजीव शर्मा ओर मातृशक्ति भी उपस्थिति रही। शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं। मंदिर हमारे भक्ति के केंद्र हैं, मंदिर सनातन संस्कृति के संवाहक हैं और भारत के हर कोने में हर हजार की आबादी के बीच कोई न कोई मंदिर है। इस अवसर पर भक्ति शक्ति यात्रा के संयोजक और शाश्वत हिंदू के संयुक्त महामंत्री योगी अनूप नाथ ने कहा कि ये यात्रा हिमाचल प्रदेश के माता ज्वाला देवी से ज्योति लेकर नाै प्रांतों को होते हुए लगभग 2000 किलोमीटर की यात्रा के बाद मध्यप्रदेश के घुरेल स्थित श्री पशुपति नाथ मंदिर में ज्योति प्रज्वलित कर संपन्न होगी। योगी ने बताया कि हर मंदिर को फिर शक्ति केंद्र में बदलने की जरूरत है। मंदिरों को सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की ज्योति समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे और सामाजिक समरसता का भाव जन-जन मे जागृत हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: बड़ूही पहुंचने पर भक्ति शक्ति यात्रा का भव्य स्वागत, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता की ज्योति के दर्शन किए #SubahSamachar