रायबरेली में ठंड के कहर से ठिठुरे दुकानदार.... देर सुबह तक बाजार रहा सूना
यूपी के रायबरेली में लालगंज कस्बा और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप बना हुआ है। ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह 11 बजे तक बाजार और सड़कें लगभग सुनसान दिखीं। बहुत कम संख्या में वाहन सड़कों पर चलते नजर आए। कड़ाके की ठंड के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से बचते रहे। बाजार में ग्राहकों की संख्या बेहद कम रही। इससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानों के सामने अलाव जलाकर बैठे दिखे। कई दुकानदार ब्लोवर का सहारा लेते नजर आए। ठंड से सबसे अधिक परेशानी रेडी-पटरी दुकानदारों और ठेले वालों को हुई। खुले आसमान के नीचे काम करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंडी हवा और शीतलहर के कारण उनकी दुकानदारी प्रभावित रही। कई स्थानों पर ग्राहक न के बराबर पहुंचे। कस्बे के कई चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नाकाफी दिखी। कुछ जगहों पर लकड़ी की कमी के कारण अलाव बुझ गए। इससे राहगीरों और जरूरतमंदों को परेशानी हुई। अस्पताल परिसर में नगर पंचायत की ओर से जलाए जा रहे अलाव में भी लकड़ी नदारद मिली। मरीजों और उनके तीमारदारों को ठंड में काफी दिक्कत हुई। लोग अलाव के पास सुलगती लकड़ियों के सहारे खुद को गर्म करते दिखे। कई लोग ठंड से बचने के लिए अलाव के पास उलट-पलट कर बैठे रहे। बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना हैं कि ठंड अभी और बढ़ सकती है। रणवीर सिसोदिया, अरविंद अग्निहोत्री, दीपक सिंह, जेपी सिंह, सनी आदि ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था जरूरी है। यदि समय रहते इंतजाम नहीं किए गए तो ठंड से बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है। लोगों ने नगर पंचायत से अलाव की बेहतर व्यवस्था कराने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:49 IST
रायबरेली में ठंड के कहर से ठिठुरे दुकानदार. देर सुबह तक बाजार रहा सूना #SubahSamachar
