रायबरेली में आजादी के बाद से पक्की सड़क का इंतजार कर रहे ग्रामीण

रायबरेली में महराजगंज विकास खंड के अतरेहटा ग्राम पंचायत के गढ़ी मोड़ से पूरे नारेगांव को जाने वाली 1600 मीटर सड़क का बुरा हाल है। 150 की आबादी वाले गांव के ग्रामीणों को आजादी के बाद से अब तक पक्की सड़क का इंतजार है। बताते चलें कि, महराजगंज चंदापुर रोड से गढ़ी मोड़ होते हुए पूरे नारेगांव जाने के लिए करीब 1.5 किमी का वर्षों पुराना खड़ंजा है। खड़ंजे की हालत यह है कि ईंटें टूटकर गायब हो गई हैं। इससे कच्ची मिट्टी ऊपर आ गई है। बारिश के मौसम में अगर किसी बीमार व्यक्ति या प्रसूता को एंबुलेंस की सहायता लेनी पड़ जाए तो इस कच्चे रास्ते से एंबुलेंस का जाना दुश्वार है। अतरेहटा गांव निवासी अभिषेक यादव ने बताया कि बारिश के मौसम में ट्रैक्टर को छोड़कर कोई भी गाड़ी इस रास्ते से नहीं जा सकती है। इसके अलावा गांव आने-जाने के लिए कोई और रास्ता भी नहीं है। एसडीएम गौतम सिंह ने बताया कि विभाग को पत्र भेजकर जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 12:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रायबरेली में आजादी के बाद से पक्की सड़क का इंतजार कर रहे ग्रामीण #SubahSamachar