Rampur Bushahr: चंबा में हुई घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन
चंबा के मनोहर हत्याकांड को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि चंबा के सुराडा मोहल्ले में खुलेआम मुस्लिम युवकों ने बिना नंबर की गाड़ियों में हथियार लेकर सुनियोजित तरीके से स्थानीय लोगों को जान से मारने का प्रयत्न और हिंदू देवताओं को अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। यह सब इस बात का संकेत है कि हिमाचल में जिहादी मानसिकला किस स्तर पर पहुंच चुकी है। प्रदेश में मुस्लिम समुदाय की ओर से बढ़ती जिहादी गतिविधियां अराजकता, लैंड जिहाद, लव जिहाद और बढ़ते नशे के प्रसार को रोकने की मांग को लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया। विहिप कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। विहिप ने मांग की है कि ऐसे आपराधिक जिहादी मानसिकता वाले लोगों को सजा दी जानी चाहिए। चंबा में मुस्लिम युवकों ने देवी देवताओं को गाली गलौच और विरोध करने वाले हिंदू युवकों पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को रामपुर में विरोध प्रदर्शन किया। एसडीएम कार्यालय के बाहर विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश में बढ़ती वारदातों को लेकर चिंता जताई। विहिप ने एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। राज्यपाल से प्रदेश सरकार से इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है। विहिप जिलाध्यक्ष सुरेश मेहता और जिला मंत्री विष्णु शर्मा ने कहा कि हिमाचल के लोगों की सुरक्षा स्थानीय प्रशासन और सरकार का कार्य है, लेकिन जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में जिहादी घटनाएं खुलेआम बढ़ रही हैं, इससे कहीं न कहीं प्रशासन और सरकार की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है। सरकार और प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि जिस प्रकार से बाहरी राज्यों से व्यापार और मजदूरी करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे वैसे हिमाचल में नशे का कारोबार और जिहादी आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन मांग है कि प्रदेश में नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 14:48 IST
Rampur Bushahr: चंबा में हुई घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन #SubahSamachar
