Rampur Bushahr: 'पोषण भी, पढ़ाई भी' अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
महिला एवं बाल विकास परियोजना रामपुर ने पोषण भी, पढ़ाई भी अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण में डंसा सर्किल, गानवी सर्किल और तकलेच सर्किल से 89 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी रामपुर शशि ठाकुर ने कहा कि प्रशिक्षण को आधुनिक और प्रभावी माध्यमों से संचालित किया गया। प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं को पीपीटी, वीडियो प्रस्तुति और गतिविधि आधारित शिक्षण के माध्यम से विषयों को सरल और रोचक ढंग से समझाया गया। कार्यकर्ताओं ने प्रथम दिन बच्चों की पढ़ाई के महत्व, द्वितीय दिन पोषण से जुड़े आवश्यक और व्यवहारिक पहलुओं और तृतीय दिन पोषण भी, पढ़ाई भी की अवधारणा को व्यवहार में लागू करने बारे जागरूक किया गया। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के समग्र विकास, पोषण सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा को सशक्त बनाना रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:37 IST
Rampur Bushahr: 'पोषण भी, पढ़ाई भी' अभियान के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन #SubahSamachar
