Rampur Bushahr: पोस्टर मेकिंग के जरिए रेबीज से बचाव का दिया संदेश
रेबीज एक घातक बीमारी है और हर साल विश्व में इससे करीब 59 हजार मौतें होती हैं। भारत में हर साल 20 हजार लोग रेबीज के कारण मौतें होती हैं, जो विश्व का कुल 36 प्रतिशत हैं। इनमें 40 प्रतिशत बच्चे ही हैं। रेबीज को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूक होना जरूरी है। पशुपालन विभाग और रामपुर की ह्यूमेन पीपल संस्था समूचे जिले में लोगों और खासकर स्कूली बच्चों को रेबीज के बारे में जागरूक कर रही हैं और इससे बचाव के उपाय सुझा रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को विश्व रेबीज दिवस पर रेबीज फ्री इंडिया थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा खंड के विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने भाग लिया। पशुपालन विभाग और ह्यूमेन पीपल संस्था रामपुर ने रविवार को विश्व रेबीज दिवस पर केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर में खंड स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पदम छात्र स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश पवार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पीटीएफ रामपुर के अध्यक्ष मेहर चंद गौतम, कनक राज हस्टा, अशोक मेहता मौजूद रहे। रेबीज फ्री इंडिया थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में शिक्षा खंड रामपुर के 25 स्कूलों से आए 58 छात्र छात्रात्रों ने भाग लिया। स्कूली बच्चों ने रेबीज रोग को लेकर अपने पोस्टर तैयार किए। वहीं पशुपालन विभाग और ह्यूमेन पीपल संस्था के प्रतिनिधियों ने बच्चों को रेबीज रोग और इससे बचाव के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों से इस रोग के बारे में परिजन और समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डीएवी दत्तनगर के ऋधान ने प्राप्त किया। वहीं तन्विश, सतवत विराज और भाविका शर्मा दूसरे, पल्लवी सृष्टि और नव्या ने तृतीय, उपलक्ष और गुंजन ने चौथा स्थान हासिल किया। जिला रेबीज सर्विलांस नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए रेबीज की रोकथाम और नियंत्रण के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर 1500 पैम्पलेट भाग लेने वाले विद्यालयों में वितरित किए गए। ह्यूमेन पीपल संस्था के अध्यक्ष अनिल मोक्टा ने आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। मुख्य अतिथि ने संस्था के स्वयंसेवकों और पशु साथिनों के प्रयासों की सराहना की और समाज में जागरूकता फैलाने के इस नेक कार्य को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 15:56 IST
Rampur Bushahr: पोस्टर मेकिंग के जरिए रेबीज से बचाव का दिया संदेश #SubahSamachar
