Rampur Bushahr: तकलेच स्कूल में दो दिवसीय इंटर हाउस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
पीएम श्री राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में दो दिवसीय इंटर हाउस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र और छात्राओं ने विभिन्न खेलों में प्रतिभा के जौहर दिखाए। पहले दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अजित सिंह ने पाठशाला के चारों सदन से मार्चपास्ट सलामी ली। कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद की गतिविधियां भी अनिवार्य है। ऐसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता में पहले दिन वाॅलीबाल, कबड्ड़ी , बैडमिंटन खेलों में खूब दमखम दिखाया। वहीं दूसरे दिन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नेक राम चौहान ने किया। प्रतियोगिता में 100, 200 मीटर दौड़ में खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। इसके अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताओं में भाग लिया और प्रतिभा दिखाई। प्रधानाचार्य नेक राम चौहान ने बताया कि पढ़ाई के साथ खेलकूद की गतिविधियां भी अनिवार्य है। ऐसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए, ताकि उनका शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी हो सके। इस मौके पर पाठशाला के सभी अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 14:28 IST
Rampur Bushahr: तकलेच स्कूल में दो दिवसीय इंटर हाउस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन #SubahSamachar
