Rampur Bushahr: ज्यूरी मेमोरियल मैदान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन
ज्यूरी मेमोरियल मैदान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। जय प्रकाश दंगल प्रधान व्यापार मंडल ज्यूरी ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। ब्रह्मकुमारी प्रजापति ईश्वरीय विश्व विद्यालय ज्यूरी की शिक्षिका डोलमा वरिष्ठ अतिथि शामिल हुई। मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलन के बाद संस्कार पक्ष और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया। ज्यूरी, कोछड़ी , डावारच एकल विद्यालय के छोटे छोटे छात्रों ने लोकनृत्य और पहाड़ी डांस की प्रस्तुति दी। महिला मंडल ज्यूरी ने भी भजन और समूह गान की प्रस्तुति दी। शिव कुमार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रामपुर के विभाग प्रचारक कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने बताया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है जगह जगह हिन्दू सम्मेलन समितियां हिन्दू सम्मेलन के आयोजन करवा रहे है। शताब्दी वर्ष में संघ पंच परिवर्तन पर कार्य कर रहा है। कुटुंब प्रबोधन, समरसता,पर्यावरण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य पर बात करते हुए बताया भारत को विकास के शिखर पर ले जाने और विश्व गुरु बनाने में संघ के पंच परिवर्तन अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने महाराणा प्रताप, शिवाजी और झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के शौर्य की याद दिलाई। हिंदुओं को जागने और अपनी शक्ति को जगाने की आवश्यकता है। उन्होंने हिंदू समाज में समरसता लाने पर्यावरण का संरक्षण करने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आवाहन किया। वरिष्ठ अतिथि डोलमा ब्रह्मकुमारी प्रजापति ईश्वरीय विश्व विद्यालय ज्यूरी की शिक्षिका बताया सनातन धर्म दुनियां का सब से पुराना और सर्वश्रेष्ठ है। हम सब हिंदुओं को अपने धर्म के संरक्षण के लिए हमेशा आगे आने की आवश्यकता है। इस अवसर पर रामपुर बीडीसी के उपाध्यक्ष रूपेश्वर सिंह,ज्यूरी पंचायत के उप प्रधान अरुण शर्मा, बधाल पंचायत के उप प्रधान संजय जिंटू,, सिद्ध योगी बाबा हेमराज, व्यापार मंडल के सचिव सुनील शर्मा, हिन्दू सम्मेलन के संयोजक सुनील गुप्ता, वेद, सुशील, प्रोमिला, कोकिला सहित कई लोग उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 16:42 IST
Rampur Bushahr: ज्यूरी मेमोरियल मैदान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन #SubahSamachar
