रेलवे हित निरीक्षक और बेटे को थाने में पीटा, स्टेशन पर भारी बवाल, जीआरपीकर्मी- वकीलों पर आरोप

रेलवे के मुख्य हित निरीक्षक संजय माथुर और उनके बेटे प्रियांक को कुछ वकीलों और पुलिकर्मियों ने जीआरपी थाने में पीटा। सोमवार सुबह करीब 10 बजे रेलवे कोर्ट के सामने गाड़ी पार्क करने को लेकर हित निरीक्षक व वकीलों के बीच विवाद हुआ। थाने में रेलकर्मी को पीटे जाने को लेकर रेलकर्मी संगठन एक हो गए। स्टेशन पर घंटों हंगामा हुआ। संजय माथुर के मुताबिक तीन दिन पहले उनके बेटे प्रियांक की शादी थी। सोमवार सुबह 930 बजे वह अपने सास-ससुर को मुंबई एक्सप्रेस में बैठाने बेटे के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे। ट्रेन स्टेशन पर आ चुकी थी, जल्दबाजी में उन्होंने गाड़ी पार्किंग के बाहर लगा दी। इस पर रेलवे कोर्ट के बाहर बैठे अधिवक्ता मनोज मिश्रा और उनके साथी अजय ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष जीआरपी थाने पहुंच गए। हित निरीक्षक का आरोप है कि वहां उनके साथ मारपीट की गई। उनके बेटा वकीलों और पुलिकर्मियों के पैरों में गिरकर रोने लगा। दिल के मरीज होने का हवाला देकर उन्हें छुड़ाया और बूढ़े रिश्तेदारों को ट्रेन में बैठाने के लिए कहा। तब जाकर पुलिसकर्मियों ने हित निरीक्षक को भेज दिया। वह सास-सुर को ट्रेन में बैठकर वापस जीआरपी थाने पहुंचे। वहां से बेटे को लेकर जाने लगे तो आरोपी अजय ने बेल्ट से उनके बेटे पर हमला कर दिया। वापस जीआरपी थाने में खींचकर दोनों को जमकर पीटा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रेलवे हित निरीक्षक और बेटे को थाने में पीटा, स्टेशन पर भारी बवाल, जीआरपीकर्मी- वकीलों पर आरोप #SubahSamachar