झज्जर: राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- महात्मा गांधी के नाम पर अफवाह फैला रही कांग्रेस

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि पहले मनरेगा योजना शुरू की गई, बाद में उसके साथ महात्मा गांधी का नाम जोड़ दिया गया। मनरेगा योजना को लेकर पूरे देश से जो प्रतिक्रिया आई, उसके बाद सरकार ने इस योजना में बहुत ही महत्वपूर्ण संशोधन किए। विपक्ष देश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहा है और वो केवल महात्मा गांधी के नाम को लेकर देश में अलग तरीके की अफवाह फैलाकर षड्यंत्र रचने का काम कर रही हैं। जांगड़ा वीरवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार की नाम को बदलने में कोई रुचि नहीं है, लेकिन हमने वह नाम तो बदले हैं जो दास्ता के चिन्ह थे। अगर कोई योजना किसी अंग्रेजी या आक्रांता के नाम पर था या किसी सड़क का नाम आक्रांता के नाम पर था तो उनको भारत सरकार और मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मिटाया है। उन्होंने कहा कि पता नहीं कांग्रेस पार्टी को राम के नाम से क्या तकलीफ होती है। वो राम मंदिर का भी विरोध करते हैं और वो वंदे मातरम का भी विरोध करते हैं। जो भी राष्ट्रीय एकता की बात आती है ओप निरीक्षक दास्ता को हटाने की बात आती है हर एक चीज का विरोध करने का स्वभाव कांग्रेस पार्टी का बन गया हैं। सरकार ने बेहतरीन संशोधन किए हैं। कांग्रेस पार्टी जनता को भ्रमित करने का काम ना करें। उन्होंने कहा कि यह विधेयक विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप एक सुदृढ़ ग्रामीण विकास ढांचा स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं आजीविका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 125 दिनों के वैधानिक मजदूरी रोजगार की गारंटी का प्रावधान किया गया है। जिस राम नाम का जाप महात्मा गांधी करते थे, उसी राम के नाम से जुड़ी यह योजना समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने का माध्यम बनेगी और ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि यह योजना गांव, गरीब और श्रमिक वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंत्योदय के संकल्प को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ साकार कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, जिला प्रभारी कैप्टन भूपेंद्र, जिप चेयरमैन कप्तान भिरधाना, भाजपा नेता मनीष बंसल, मीडिया प्रभारी गीतांशु चावला मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर: राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- महात्मा गांधी के नाम पर अफवाह फैला रही कांग्रेस #SubahSamachar