यात्रियों के लिए राजघाट पुल शुरू, मिली सहूलियत, VIDEO
राजघाट पुल पर मरम्मत का काम शुक्रवार को उत्तर रेलवे की आपत्ति पर पीडब्ल्यूडी को रोकना पड़ा। शनिवार से पुल यात्रियों के लिए शुरू हो गया। पुल के बंद होने से शुक्रवार को पड़ाव-रामनगर मार्ग और रामनगर-सामनेघाट पुल, सामनेघाट-नगवा मार्ग, लंका चौराहा सुबह से शाम तक यातायात के दबाव में रहा। विश्वसुंदरी पुल समेत हाईवे पर भी रह-रहकर जाम राहगीरों को झेलना पड़ा। डाफी टोल प्लाजा और अखरी बाईपास से चितईपुर मार्ग तक दबाव रहा। किसी तरह लोग वाराणसी से पीडीडीयूनगर और पीडीडीयूनगर से वाराणसी का सफर कर रहे हैं। 23 दिसंबर की रात से राजघाट पुल के दोनों छोर नमो घाट और पड़ाव चौराहे पर बैरिकेडिंग की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:57 IST
यात्रियों के लिए राजघाट पुल शुरू, मिली सहूलियत, VIDEO #SubahSamachar
