राहुल गांधी के वोट चोरी आरोपों पर पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बोले- 14 नवंबर को कांग्रेस-राजद की बिहार में हार के बाद लग जाएगा अलीगढ़ का ताला
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि अलीगढ़ से उन्हें एक ताला मिला है। इस ताले को वह साथ ले जा रहे हैं। 14 नवंबर को कांग्रेस-राजद की बिहार में हार के बाद यह ताला उनके कार्यालयों पर लगाने के काम आएगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर निकलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत को विकसित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ विकसित भारत बनाने में उत्तर प्रदेश की तरफ से मदद करेंगे। अखिलेश यादव द्वारा लगातार बिहार में चुनाव प्रचार करने के मामले पर उन्होंने कहा कि जो दल बिहार विधानसभा चुनाव में अपना एक प्रत्याशी नहीं उतर सके तो उसके मुखिया का प्रचार किसी भी दल के क्या काम आएगा। बिहार में एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:13 IST
राहुल गांधी के वोट चोरी आरोपों पर पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बोले- 14 नवंबर को कांग्रेस-राजद की बिहार में हार के बाद लग जाएगा अलीगढ़ का ताला #SubahSamachar
