VIDEO : Raebareli: रेलवे ट्रैक पर बना झगड़े का प्लेटफार्म, चले लात-घूंसे, विवाद का वीडियो वायरल

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और फिर ट्रैक पर यात्रियों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोमवार को देर शाम वायरल हुआ। यह वीडियो दोपहर बाद का बताया गया है। घटना प्लेटफार्म नंबर तीन और उसके रेलवे ट्रैक की है। मारपीट होती देख काफी मजमा लग गया लेकिन घटना की भनक राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को नहीं लग सकी। वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी ने मामले की पड़ताल की लेकिन कोई तहरीर न मिलने से केस दर्ज नहीं किया। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो करीब दो मिनट का है, जिसमें प्लेटफार्म नंबर तीन पर झगड़ते हुए कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाते हैं। एक व्यक्ति के साथ कुछ युवक मारपीट करते दिखते हैं। इसी बीच एक महिला भी ट्रैक पर आती है। जमकर लात-घूंसे चलते हैं, जिससे मारपीट करने वाले लोग ट्रैक पर गिर जाते हैं। खींचतान में एक युवक की शर्ट के बटन टूट जाते हैं। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की भीड़ लग जाती है। कुछ देर बाद कई यात्री बीचबचाव करते हैं, जिससे मामला शांत हो जाता है। जीआरपी थाना प्रभारी विनोद कुशवाहा ने बताया कि एक व्यक्ति नशे की हालत में था, जिससे विवाद हुआ। परिवार वाले आए और उसे लेकर चले गए। जब तक सिपाही मौके पर पहुंचते तब तक मामला शांत हो गया था। किसी यात्री की ओर से घटना की जानकारी जीआरपी थाने में नहीं दी गई। अगर कोई तहरीर मिली तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Raebareli: रेलवे ट्रैक पर बना झगड़े का प्लेटफार्म, चले लात-घूंसे, विवाद का वीडियो वायरल #SubahSamachar