पटियाला के श्री राम आर्य स्कूल में क्विज आयोजित

श्री राम आर्य स्कूल में रामायण, महाभारत और गुरुओं/अवतारों पर क्विज़ मुकाबले करवाए गए। इनके आयोजन का मकसद स्टूडेंट्स को आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार, शिष्टाचार, कर्तव्य, सहनशीलता, विनम्रता, धैर्य, शांति, अनुशासन जैसे गुणों का धारणी बनाना था। स्कूल प्रिंसिपल प्रदीप बंसल की लीडरशिप में कराए क्विज़ मुकाबलों में 12 टीमो ने हिस्सा लिया। इस मौके पर ट्रैफिक एजुकेशन सेल की इंस्पेक्टर सरबजीत कौर और ASI राम सरन ने कहा कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए नियमों, कानूनों और सिद्धांतों का पालन करना जरूरी है। जो लोग नियम और कानून तोड़ते हैं, वे मुसीबत और परेशानी में पड़ जाते हैं। प्रिंसिपल शप्रदीप बंसल और सुमीर अरोड़ा ने प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे मुकाबले बच्चों को जागरूक करने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर गीतिका मल्होत्रा ने कहा कि इन मुकाबलों के ज़रिए सभी स्टूडेंट्स को गुरुओं, अवतारों और ग्रंथों की पवित्र शिक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई। यह भी समझाया गया कि जीवन, घर, परिवार और भविष्य को सुरक्षित, स्वस्थ, खुशहाल और उन्नत रखने के लिए गुरुओं, अवतारों, ऋषियों और बड़ों की विचारधारा को अपनाना चाहिए। जीतने वाले स्टूडेंट्स को समाज सेवक काका राम वर्मा ने मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को डिज़ास्टर मैनेजमेंट, फर्स्ट एड, फायर सेफ्टी ट्रेनिंग की बहुत ज़रूरत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पटियाला के श्री राम आर्य स्कूल में क्विज आयोजित #SubahSamachar