चंदौली के धान क्रय केंद्र पर खरीदारी में आई तेजी, VIDEO

कस्बा स्थित धानापुर धान क्रय केंद्र पर इन दिनों धान खरीदारी में तेजी देखने को मिल रही है। शनिवार को बड़ी संख्या में किसान अपने धान की तौल कराने के लिए क्रय केंद्र पर पहुंचे, जिससे पूरे परिसर में चहल-पहल बनी रही। विपणन निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार धान की खरीदारी एक नवंबर से 28 फरवरी तक की जा रही है। इस केंद्र पर कुल 200 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक लगभग तीन हजार क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। खरीद प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाए रखने के लिए टोकन प्रणाली के माध्यम से किसानों से धान लिया जा रहा है, जिससे अनावश्यक भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। वहीं छोटे एवं सीमांत किसानों को विशेष राहत देते हुए उन्हें टोकन से मुक्त रखा गया है और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर धान बेचने का अवसर दिया जा रहा है। किसानों ने शासन की इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि समयबद्ध तौल और प्राथमिकता मिलने से उन्हें काफी सहूलियत हो रही है। क्रय केंद्र पर व्यवस्थाएं संतोषजनक होने से किसानों में उत्साह का माहौल बना हुआ है और आने वाले दिनों में खरीदारी में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चंदौली के धान क्रय केंद्र पर खरीदारी में आई तेजी, VIDEO #SubahSamachar