भागलपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर करने के विरोध में धरना प्रदर्शन
शनिवार को भागलपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर के विरोध में राजनैतिक एवं सामाजिक प्रतिनिधियों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) भागलपुर, मईल कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मर्जर किए गए विद्यालयों की सूची के साथ प्राथमिक विद्यालय नेनुआ एवं ठाकुर गौरी का मर्जर निरस्त किए जाने की मांग को लेकर मांग-पत्र सौपा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार के स्कूल मर्जर अभियान के तहत भागलपुर ब्लॉक में मानकों की अनदेखी करते हुए सबसे अधिक प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज कर बंद किया गया है।कई विद्यालयो की दूरी,2 से 4 किलोमीटर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:03 IST
भागलपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर करने के विरोध में धरना प्रदर्शन #SubahSamachar
