VIDEO : Protest: अमेठी में भीम आर्मी के नेता हाउस अरेस्ट, लखनऊ में प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे थे
राजधानी लखनऊ में संविधान पर लगातार हो रहे परिवर्तन के विरोध में धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे भीम आर्मी के नेताओं को सोमवार सुबह जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष समेत कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है। उनके घरों के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है जिससे कि वह लखनऊ ना जा सके। लखनऊ में संविधान में हो रहे लगातार परिवर्तन के विरोध में भीम आर्मी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। कार्यकर्ताओं के लखनऊ पहुंचने से पहले ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है। सोमवार को जामो पुलिस ने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष आजाद अरुण आंबेडकर, अयोध्या मंडल अध्यक्ष अरुण शास्त्री समेत कई पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट किया गया। इन सभी नेताओं के घरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया। पुलिस की पूरी कोशिश है कि ये सभी नेता किसी भी कीमत पर लखनऊ न जा सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 13:12 IST
Protest: अमेठी में भीम आर्मी के नेता हाउस अरेस्ट, लखनऊ में प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे थे #SubahSamachar