नारनौल में सीआरपीएफ के शहीद नरेश कुमार के 28वें शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अटेली के गांव चंदपुरा के सीआरपीएफ के शहीद नरेश कुमार के 28वें शहादत दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदपुरा के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र गुरुग्राम से डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार सत्यार्थी के नेतृत्व में सीआरपीएफ की टुकड़ी पहुंची और श्रंद्धाजलि दी। तत्पश्चात गांव की सरपंच सरला देवी तथा गांव के लोगों ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार सत्यार्थी ने बताया कि नरेश कुमार 7 मई 1997 को त्रिपुरा में एक उग्रवादी हमले में वीर गति को प्राप्त हो गए थे। नरेश कुमार एक बहुत ही बहादुर जवान थे और उन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बिना भारत माता के चरणों में अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसी गांव के सतीश डीएसपी ने सीआरपीएफ के बारे में लोगों को जानकारी दी और अन्य वक्ताओं ने भी इस अवसर पर शहीद के बहादुरी के बारे में बताया। हाल ही में यूपीएससी क्वालीफाई आदित्य यादव के पिता सतीश बेगपुर, डॉक्टर विनय के पिता डॉक्टर इंद्राज बजाड़ तथा क्षेत्र की अन्य प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सतीश डीएसपी को आर्य समाज, गोशाला तथा स्कूल प्रबंधन की तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रवीण यादव प्रिंसिपल, राजेंद्र प्रिंसिपल, बाबू लाल प्रिंसिपल, राजेंद्र चेयरमैन, सतबीर सरपंच, हरदयाल आर्य समाज प्रधान, कप्तान महावीर सिंह गोशाला प्रधान, कप्तान वेदप्रकाश, महेश हेड मास्टर, सूबे सिंह हेड मास्टर, संजय, अजीत, संदीप, तेजप्रकाश समाजसेवी, अमीर सिंह, कृष्ण, धर्मेंद्र सरपंच, सुभाष पंडित, श्रीकांत, नरपत चौहान, इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल में सीआरपीएफ के शहीद नरेश कुमार के 28वें शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित #SubahSamachar