दूषित पानी की समस्या बन रही जानलेवा, लोग हो रहे हेपेटाइटिस के मरीज

गाजियाबाद के मुरादनगर में सहबिस्वा और ईदगाह कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए दूषित पानी जानलेवा साबित हो रहा है। कालोनियों में नलों में आना वाला पानी इतना दूषित है नल से निकलने कुछ देर बाद ही पानी पीला हो जाता है। कालोनी के लोगों को नगरपालिका के टैंकर से या खरीदकर पानी पीना पड़ता है। दूषित पानी पीने के कारण कालोनी के लोग हैपेटाइटिस बी की बीमारी के शिकार हो रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग के लोग उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 20:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दूषित पानी की समस्या बन रही जानलेवा, लोग हो रहे हेपेटाइटिस के मरीज #SubahSamachar