भिवानी में तीन सप्ताह के पैरोल पर आए कैदी ने खेत में निगला जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

भिवानी जिला कारागार में दुष्कर्म मामले में दस साल की सजा काट रहा एक कैदी पैरोल पर आया तो आया, लेकिन वापस नहीं लौटा। कैदी को सात नवंबर को वापस जिला कारागार में रिपोर्ट करनी थी, लेकिन उसने जेल जाने की बजाए खेत में जाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी सूचना मिलने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह सदर पुलिस ने शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया वहीं इस संबंध में म़ृतक के बेटे के बयान दर्ज कर इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की। गांव खरककलां निवासी 50 वर्षीय मनबीर को 2019 में दुष्कर्म के मामले में दस साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। तब से वह जिला कारागार में सजा काट रहा था। मनबीर 16 अक्तूबर को जिला कारागार से तीन सप्ताह के पैरोल पर घर आया था। उसे सात नवंबर को वापस जिला कारागार लौटना था। लेकिन उसी शाम मनबीर ने खेत में जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हालत बिगड़ने की सूचना परिजनों को मिली तो उन्होंने खेत में पहुंच उसे संभाला और फिर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान मनबीर ने दम तोड़ दिया। खरककलां पुलिस चौकी के जांच अधिकारी एसआई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मनबीर भिवानी जिला कारागार में दस साल की सजा काट रहा था। उसे 16 अक्तूबर को तीन सप्ताह का पैरोल मिला था। शुक्रवार को उसे वापस जेल लौटना था। उसी दिन मनबीर ने खेत में जहरीला पदार्थ निगल लिया। मनबीर के खिलाफ 2017 में दुष्कर्म का केस सदर पुलिस थाना में दर्ज हुआ था। उसे न्यायालय ने 2019 में दस साल की सजा सुनाई थी। मनबीर के बेटे तेजबीर की 31 जनवरी को मौत हो गई थी। जांच अधिकारी ने बताया कि मनबीर के बेटे श्यामवीर के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी में तीन सप्ताह के पैरोल पर आए कैदी ने खेत में निगला जहर, अस्पताल में तोड़ा दम #SubahSamachar