आईओए की बैठक में शामिल होंगे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष
राष्ट्र मंडल खेलों की बेजबानी के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईएओए) ने तेयारी शुरू कर दी है। आईओए की महत्वपूर्ण बैठक गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को होगी। इस बैठक में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू भी हिस्सा लेंगे। वे बृहस्पतिवार दोपहर संजय सिंह वाराणसी के बाबतपुर स्थित हवाई अड्डा से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि आईओए की जनरल बाॅडी की मिटिंग में वर्ष भर के मिनट, आर्थिक पहलु और मिनट पर चर्चा होगी। इसमें राष्ट्रीय स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनएसएफ) में क्या क्या नये नियम लागू होंगे, साल भार की प्रतियोगिता और बजट के प्रस्ताव पर चर्चा होगगी। इसमें भारतीय ओलंपिक संघ से संबंधित एनएसएफ के अध्यक्ष के अलावा एक सदस्य शामिल होते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:04 IST
आईओए की बैठक में शामिल होंगे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष #SubahSamachar
