Meerut: एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में उपमुख्यमंत्री के निरीक्षण की तैयारियां तेज, प्राचार्य ने स्टाफ को दिए निर्देश

मेरठ में 22 जनवरी को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। मंगलवार को सीडीओ ने मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और व्यवस्थाओं को जाना। वहीं एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आरसी गुप्ता ने इमरजेंसी की सभी व्यवस्थाओं को देखा और हर कमी को दूर करने के निर्देश दिए। इसके साथ मेडिकल स्टाफ को कई ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए। बता दें 22 जनवरी को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मेडिकल कॉलेज में बन रहे 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक और लेक्चर थिएटर भवन का निरीक्षण करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 15:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में उपमुख्यमंत्री के निरीक्षण की तैयारियां तेज, प्राचार्य ने स्टाफ को दिए निर्देश #SubahSamachar