सिलहट बीट में काटी जा रही बेशकीमती लकड़ियां, VIDEO
रामगढ़ वन क्षेत्र में बेसकीमती लकड़ियों के कटान पर रोक नहीं लग पा रहा है। सिलहट बीट में बेसकीमती साखू और आसन के पेड़ों की कटाई हो रही है। सिलहट बीट के घोरघट इलाके में आसन के दो पेड़ काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। अवैध कटान से जंगल के अस्तित्व पर सवालियां निशान खड़ा हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 15:04 IST
सिलहट बीट में काटी जा रही बेशकीमती लकड़ियां, VIDEO #SubahSamachar
