दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि बनी झांसी की प्रवेश शर्मा
बंगरा ब्लॉक के बुखारा गांव की रहने वाली प्रवेश कुमारी शर्मा (43) की आर्थिक स्थिति पहले सामान्य थी। 2017 में उन्होंने गोमाता स्वयं सहायता समूह का गठन किया, इसमें 10 महिलाएं जुड़कर काम कर रही हैं। लेकिन वह अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनीं। अन्य समूह की सैकड़ों महिलाओं को जोड़कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए तैयार किया। प्रवेश ने बताया कि समूह के माध्यम से पशुओं के लिए पोषण आहार तैयार कर हर साल करीब 2 लाख रुपये की कमाई कर लेती हैं। खास बात यह कि उन्होंने बिजली की बचत के लिए सोलर प्लांट भी लगवाया। ताराग्राम ने उनकी मदद की थी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें संदेश भेजा है कि वे 23 जनवरी को किसी साथी के साथ लखनऊ पहुंचें। यहां से लग्जरी बस द्वारा सभी लखपति दीदियों को दिल्ली भेजा जाएगा। इस मुकाम तक पहुंचने में उन्होंने अपने ससुर स्व. रामकुमार शर्मा व पूर्वजों का अहम योगदान बताया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 08:34 IST
दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि बनी झांसी की प्रवेश शर्मा #SubahSamachar
