इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता में सेना के प्रदीप चौहान विजेता बने, महिला वर्ग में रेनू संधू ने बाजी मारी
Indira Marathon : प्रयागराज की अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता में सेना के प्रदीप सिंह चौहान ने बाजी मार ली है। उत्तराखंड के रहने वाले चौहान ने 2 घंटे 19 मिनट 58 सेकंड पर 42.195 किलोमीटर की रेस पूरी की। दूसरे स्थान पर प्रतापगढ़ के ज्ञान बाबू रहे। ज्ञानबाबू ने 2 घंटे 20 मिनट 35 सेकंड में दौड़ पूरी की। इसी तरह तीसरे नंबर पर प्रयागराज के रोहित सरोज रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 10:11 IST
इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता में सेना के प्रदीप चौहान विजेता बने, महिला वर्ग में रेनू संधू ने बाजी मारी #SubahSamachar
