VIDEO: पैरों पर तोड़े डंडे...उखाड़ लिया नाखून, दूध विक्रेता को दी थर्ड डिग्री; गिड़गिड़ाता रहा पीड़ित पर न आई पुलिस को दया
आगरा के किरावली में पूछताछ के दौरान पीट-पीटकर किसान के पैर तोड़ने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि छत्ता थाने की जीवनी मंडी के दरोगा ने एक दूध विक्रेता को थर्ड डिग्री देते हुए उसके पैर के नाखून तक उखाड़ लिए। उसका टेंपो सीज किया और उसके रुपये और मोबाइल छीन कर उसे शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई कर दी। उसका दोष सिर्फ इतना था कि वह भाई के टेंपो पर बैठा था और उसे टेंपो चलाना नहीं आता था। इसी वजह से झगड़े में पकड़े गए युवकों को थाने ले जाने से मना कर दिया था। शुक्रवार को न्यायालय से जमानत के बाद पीड़ित ने अपने रिश्तेदार भाजपा नेता के साथ डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास से शिकायत की। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया। अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है। सैंया के वीरई गांव के नरेंद्र कुशवाह अपने बड़े भाई धीरज के साथ टेंपो से आगरा में आकर घर-घर जाकर दूध बेचते हैं। टेंपो धीरज चलाते हैं। नरेंद्र को टेंपो चलाना नहीं आता है। नरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को रोज की तरह भाई के साथ दूध बांटने छत्ता के जीवनी मंडी चौकी क्षेत्र के गरीब नगर में आए थे। धीरज उन्हें टेंपो में छोड़कर घरों में दूध देने चले गए। सुबह 11 बजे के करीब वहां जीवनी मंडी चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार किसी झगड़े की सूचना पर पहुंचे थे। उन्होंने झगड़ा करने पर कुछ युवकों को पकड़ा और उनके पास आकर टेंपाे में युवकों को बिठाकर थाने ले जाने को कहा। उसने बताया कि टेंपो उनका भाई चलाता है,उन्हें चलाना नहीं आता है। इस बात पर पुलिसकर्मी आक्रोशित हो गए। वहीं लात - घूसों और थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसके बाद घसीटते हुए चौकी पर ले आए। चौकी प्रभारी ने पहले जमीन पर गिराकर बुरी तरह पीटा। इसके बाद सिपाहियों से पैर के तलवे पर डंडे बरसवाए। दो डंडे पैर पर मारने से टूट गए पर किसी को उनके ऊपर रहम नहीं आया। दरोगा ने पैर का नाखून उखाड़ दिया। वह गिड़गिड़ाता रहा पर पुलिस वाले जेल भेजने की धमकी देते रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 14:25 IST
VIDEO: पैरों पर तोड़े डंडेउखाड़ लिया नाखून, दूध विक्रेता को दी थर्ड डिग्री; गिड़गिड़ाता रहा पीड़ित पर न आई पुलिस को दया #SubahSamachar
