गैंगस्टर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढोल की थाप पर कोर्ट में हाजिरी का फरमान जारी
गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए ढोल नगाड़े के साथ मुनादी कराई। मुनादी के दौरान अभियुक्त को तत्काल अदालत में हाजिर होने की चेतावनी दी गई। इससे गांव में अफरातफरी जैसा माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद से अभियुक्त अभिजीत उर्फ अपजीत फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस थाना मोहब्बतपुर पईसा क्षेत्र के ग्राम रमसाहीपुर (कौशांबी) पहुंची और गांव में ढोल बजवाकर सार्वजनिक मुनादी कराई। इस दौरान अभियुक्त के घर और गांव के प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा किया गया। माइक से घोषणा की गई कि अभियुक्त तुरंत अदालत में पेश हो, अन्यथा उसकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई न्यायालय से प्राप्त उद्घोषणा 84 बीएनएसएस के तहत की गई है। पुलिस की कार्रवाई के बाद गांव में चर्चा का माहौल बना रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:31 IST
गैंगस्टर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढोल की थाप पर कोर्ट में हाजिरी का फरमान जारी #SubahSamachar
