VIDEO: मोडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक पुलिस ने कराई सीज

कासगंज के गंजडुंडवारा में ध्वनि प्रदूषण फैलाने और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर अब पुलिस सख्त हो गई है। सीओ पटियाली संदीप वर्मा ने सोमवार को गश्त के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर लगी बाइक को सीज करा दिया। सीओ संदीप वर्मा सोमवार को पुलिस टीम के साथ पैदल भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन के पास एक युवक बाइक की रेस खींचकर तेज आवाज करता हुआ आ रहा था। इससे आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी। सीओ ने तुरंत बाइक को रुकवा लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जीशान बताया। सीओ ने बाइक की जांच कराई तो उसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगा मिला। इस पर उन्होंने बाइक को थाने भेजकर सीज करने की कार्रवाई कराई। सीओ ने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ की कार्रवाई से खलबली मच गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: मोडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक पुलिस ने कराई सीज #SubahSamachar