बाजारों में दुकानों की रखवाली के लिये पुलिस की रात्रि गस्त जारी

साढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा कुङनी साढ़ सचौली बिरहर भीतरगांव लालपुर उमरी बजारों में दुकानों गुमटी की रखवाली के लिये पुलिस साढ़, भीतरगांव, बिरहर और लालपुर में लगातार रात्रि गस्त जारी किए हैं। जिसके चलते अभी तक बाजारों में कहीं कोई अपनी घटना नहीं हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बाजारों में दुकानों की रखवाली के लिये पुलिस की रात्रि गस्त जारी #SubahSamachar