गुरुग्राम में दिनदहाड़े बुलडोजर एक्शन: सरकारी जमीन से हटाया बदमाश का कब्जा, कई बार जा चुका है जेल
पुलिस ने बृहस्पतिवार को एचएसवीपी के साथ मिलकर सरकारी जमीन पर बदमाश के कब्जे को ध्वस्त कर दिया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज के गंज डूडवारा गांव निवासी करण पर आठ मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। पुलिस लगातार बदमाशों द्वारा अवैध कार्य से अर्जित रुपये से बनाए गए भवन को तोड़ने का काम कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपी करण ने सेक्टर-12 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की 50 वर्ग गज जमीन पर झुग्गियों बनाई हुई थी। बृहस्पतिवार को को डीटीपी अधिकारी आर एस भाट और सेक्टर-14 थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान के नेतृत्व में पुलिस और एचएसवीपी की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने अपराधी द्वारा किए गए अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि उसके खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर-14 थाने में चोरी, शस्त्र अधिनियम , मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और धोखाधड़ी जैसे गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर उन्हें नष्ट करने की नीति जारी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:25 IST
गुरुग्राम में दिनदहाड़े बुलडोजर एक्शन: सरकारी जमीन से हटाया बदमाश का कब्जा, कई बार जा चुका है जेल #SubahSamachar
