पानीपत: शराब ठेकेदार के कार्यालय में फायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

थाना तहसील कैंप क्षेत्र देशराज कॉलोनी में शराब ठेकेदार इंद्रजीत के कार्यालय में 10 लाख रुपये की रंगदारी की पर्ची फेंककर फायरिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। कनाडा में बैठे कॉलोनी के ही दीपक ने जमीन विवाद में दबदबा बनाने के लिए शराब ठेकेदार के कार्यालय पर फायरिंग कराई थी। इसके लिए उसने इंटाग्राम पर चंडीगढ़ में एक बैकरी में काम करने वाले युवक सोहन उर्फ सोनू निवासी बसना गांव रोहतक से दोस्ती की। इसके बाद 60 हजार रुपये देने का लालच देकर वारदात कराई। आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ 31 दिसंबर को वारदात को अंजाम दिया था। सीआईए-2 की टीम ने बुधवार शाम को सिवाह बस स्टैंड के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल भी बरामद की है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपी दीपक के खिलाफ भी लुक आउट सर्कुलर जारी कराया जाएगा। वीरवार को एएसपी हर्षित गोयल ने वीरवार को पुलिस सभागार में प्रेसवार्ता की। एएसपी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को देशराज कॉलोनी में शराब ठेकेदार इंद्रजीत के कार्यालय पर फायरिंग हुई थी। दो हमलावरों ने नीरज बवाना गैंग के नाम से 10 लाख रुपये की रंगदारी की पर्ची भी फेंकी थी। थाना तहसील कैंप पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। एसपी ने इस मामले की जांच सीआईए-2 टीम को सौंपी थी। टीम ने 50 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान की थी। टीम ने बुधवार देर शाम को एक आरोपी सोहन उर्फ सोनू को पुलिस ने सिवाह बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी कनाडा में रहने वाले दीपक से इंटाग्राम पर दोस्ती थी। दीपक ने बताया कि वह देशराज कॉलोनी पानीपत का रहने वाला है और उसका कॉलोनी के ही इंद्रजीत के साथ जमीन के लिए झगड़ा चल रहा है। वह अपना दबदबा बनाना चाहता है और इसके लिए इंद्रजीत के घर पर फायरिंग करनी है। सोहन उर्फ सोनू ने वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पानीपत: शराब ठेकेदार के कार्यालय में फायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar