बालोद में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बालोद पुलिस ने अवैध रूप से गांजा रखने व बिक्री के उद्देश्य से रखे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 975 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना बालोद प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति ग्राम तरौद बायपास रोड के पास सफेद बोरी में अवैध गांजा लेकर ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया।पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मनोज यादव (30 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 11, डौंडीलोहारा व चतुर सिंह साहू (43 वर्ष), निवासी ग्राम कसही, थाना डौंडीलोहारा बताया। बोरी की तलाशी में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत कार्रवाई करते हुए गांजा तथा घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जप्त किया।आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बालोद में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि गौकरण भंडारी, प्र.आर. दुर्योधन यादव, आरक्षक संजय सोनी, मनीष राजपूत, खिलेश नेताम, भीष्म नारायण चंद्राकर तथा वेदप्रकाश भुआर्य शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:35 IST
बालोद में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar
