बदायूं में पीएनबी का शाखा प्रबंधक और कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की सहसवान शाखा में बुधवार दोपहर बाद शाखा प्रबंधक (लोन ऑफिसर) राजीव गंगवार और कर्मचारी दयाराम उर्फ दया को सीबीआई ने 38 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद सीबीआई टीम ने बैंक का गेट बंद करवाकर कई घंटे पूछताछ की। रात में एक टीम आरोपियों को लेकर चली गई। बुधवार रात सीबीआई ने लखनऊ शाखा में ही यह केस दर्ज कर लिया। आरोपी भी लखनऊ में ही जेल भेजे जा सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 08:23 IST
बदायूं में पीएनबी का शाखा प्रबंधक और कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार #SubahSamachar