प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रखेड़ा के फार्मासिस्ट का हार्ट अटैक से निधन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रखेड़ा के फार्मासिस्ट अरुण कुमार की मेरठ ले जाते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। सीएचसी में स्टाफ ने उनकी आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। रखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजरौला सीएचसी के अधीन आता है। यहां पर हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर निवासी अरुण कुमार शर्मा (42) फार्मासिस्ट थे। सीएचसी प्रभारी डॉ.योगेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात घर पर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस पर परिजन उनको मेरठ ले जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से उनकी माैत की पुष्टि की। उनकी मौत से स्टाफ गमगीन हो गया। सोमवार को स्टाफ ने उनकी आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर डॉ.योगेंद्र सिंह, देवी प्रसाद गिरि, डॉ.अजीत कुमार, उत्तम कुमार, डीके शर्मा, संदीप सैनी, ओम प्रकाश सिंह, अंकित भाटी, धर्मेंद्र भाटी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:36 IST
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रखेड़ा के फार्मासिस्ट का हार्ट अटैक से निधन #SubahSamachar
