नारनौल: महावीर चौक पर गंदगी से लोग परेशान
प्रशासन की लापरवाही और लोगों में जागरूकता की कमी के कारण महावीर चौक पर गंदगी फैली हुई है। शहर के प्रमुख चौक महावीर पर दीवारों पर विभिन्न सुंदर कलाकृतियां बनाई गई हैं। जिसका उद्देश्य चौक के सौंदर्यीकरण को बढ़ाना है। लेकिन पान की पीक और अन्य गंदगी डालने से दीवारें खराब हालात में हैं साथ ही दुर्गंधमय वातावरण बना रहता है। स्थानीय दुकानदारों द्वारा लोगों को गंदगी फैलाने से मना भी किया जाता है। नगर परिषद अधिकारियों को भी समस्या से अवगत करवाया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। दुकानदारों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि गंदगी फैलाने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सकें। महावीर चौक की एक दीवार पर गंदगी फैलाने पर 2100 रुपये जुर्माना लिखा हुआ है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन दीवारों के पास ही सबसे ज्यादा गंदगी फैली हुई है। यहां पर आई लव नारनौल भी लिखा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:38 IST
नारनौल: महावीर चौक पर गंदगी से लोग परेशान #SubahSamachar
