स्कूल में चलाई पीडीए पाठशाला, सपा की महिला नेता पर मुकदमा, VIDEO

प्राथमिक विद्यालय सिकंदरा में बुधवार को पीडीए की पाठशाला चलाने और बच्चों से नारेबाजी कराना सपा नेत्री अंजनी सरोज को भारी पड़ गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश और हेडमास्टर की तहरीर पर पुलिस ने सपानेत्री और कुछ अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इससे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। शासन के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय सिकंदरा में बच्चों की संख्या कम होने पर उसे पिलखनी विद्यालय से विलय कर दिया गया। यहां तैनात प्रधानाध्यापक सभाजीत को भी वहीं अटैच किया गया। बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे सपा नेत्री अंजनी सरोज समर्थकों संग विद्यालय में पीडीए की पाठशाला चलाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें वह स्कूली ड्रेस में पहुचे बच्चो के साथ जमकर हंगामा किया गया। उन्होंने बच्चों से नारा लगवाया कि बंद करो मधुशाला, चालू करो पाठशाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भाजपा के कई नेताओं ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को टैग कर दिया। मामला शासन तक पहुंचने के बाद जिले के आला अधिकारी भी अलर्ट हो गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विकास चौधरी संग कई अधिकारी थाने पर पहुंच गए। पिलखिनी के हेडमास्टर सभाजीत की तहरीर पर पुलिस ने सपानेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर सपा नेत्री और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। डीएम शैलेश कुमार ने लापरवाही बरतने पर बीईओ औराई रमाकांत सिंगरौल के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। वहीं दूसरी ओर सपा ने मुकदमें को लेकर विरोध जताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


स्कूल में चलाई पीडीए पाठशाला, सपा की महिला नेता पर मुकदमा, VIDEO #SubahSamachar