पिथौरागढ़ में पुलिस की फोरेंसिक फील्ड यूनिट गठित
पिथौरागढ़जिले में आपराधिक वारदातों में साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस की फोरेंसिक फील्ड यूनिट (एफएसएल) गठित हो गई है। चोरी, हत्या, लूट आदि घटनाओं की वारदात होने पर टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएगी। इसके अलावा फिंगरप्रिंट, डीएनए, खून, बाल, फाइबर आदि वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर उन्हें प्रयोगशाला भेजेगी। बृहस्पतिवार को एसपी रेखा यादव के अध्यक्षता में पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में कार्यशाला आयोजित हुई। पुलिस की एफएसएल यूनिट को घटनास्थल पहुंचने से पहले किन-किन प्रकार के साक्ष्य सुरक्षित रखने चाहिए इसकी जानकारी दी गई। इसके अलावा घटनास्थल की घेराबंदी और स्थानीय पुलिस की इसमें क्या भूमिका रहती है इस बारे में बताया गया। निरीक्षक संजय जोशी ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से जांच करने से घटना के वारदात की सटीक जानकारी मिल सकेगी। इससे पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा। एसपी रेखा यादव ने कहा कि एफएसएल फील्ड यूनिट के गठन से जिले में होने वाले अपराधों के निस्तारण और घटनाओं की जांच के दौरान और अधिक पारदर्शिता मिलेगी। जनपद पुलिस और एफएसएल टीम का यह समन्वय अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 25, 2025, 14:46 IST
पिथौरागढ़ में पुलिस की फोरेंसिक फील्ड यूनिट गठित #SubahSamachar