आदि कैलाश यात्रा के दूसरे दिन 160 यात्रियों को पास जारी, कुटी से युवाओं की टीम हुई रवाना

आदि कैलाश एवं ओम पर्वत यात्रा के दूसरे दिन 160 यात्रियों के इनर लाइन पास जारी किए गए। दो दिन में कुल 220 पास जारी किए गए हैं। एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि पहले दिन 60 यात्रियों को पास जारी किए थे। यात्रा शुरू होने से नगर में यात्रियों की आवाजाही बढ़ने लगी है। इससे होटल, होम स्टे और टैक्सी संचालकों के चेहरे भी खिले हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 14:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


आदि कैलाश यात्रा के दूसरे दिन 160 यात्रियों को पास जारी, कुटी से युवाओं की टीम हुई रवाना #SubahSamachar