पढ़ने की प्रवृति को विकसित करने में अभिभावकों की भूमिका अहम, VIDEO
अमर उजाला की ओर से बृहस्पतिवार को डायट सभागार में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोशल मीडिया के दौर में पढ़ने की प्रवृत्ति का नुकसान और शिक्षकों की समस्या विषय पर आयोजित संवाद में वक्ताओं ने सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोगिता को लेकर अभिभावकों की भूमिका को महत्वपूर्ण माना। कहा कि बच्चों में किताबों की बढ़ती दूरी, कहीं न कहीं घर के परिवेश पर भी निर्भर हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया से दूर नहीं रहा जा सकता, लेकिन अपनी जीवनशैली में मोबाइल के बीच बेहतर प्रबंधन कर हम इसके नकारात्मक उपयोग से बच सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:33 IST
पढ़ने की प्रवृति को विकसित करने में अभिभावकों की भूमिका अहम, VIDEO #SubahSamachar
