जिले के 29 गांव से होकर गुजरेगी पानीपत -गोरखपुर एक्सप्रेस वे

पानीपत गोरखपुर एक्सप्रेस जिले के मेंहदावल क्षेत्र के 29 गांव से होकर गुजरेगी। इसकी लंबाई 22 किलो मीटर होगी। इसके लिए इन गांवों में हाईवे अथारिटी ने पत्थर लगा दिया है। जल्द ही जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू होगी। एक्सप्रेस वे बनने की सूचना पर इन गांवो के लोगों में इसको लेकर खुशी है और इस क्षेत्र के विकास की उम्मीद भी जगी है। यह क्षेत्र काफी पिछड़ा माना जाता है। पानीपत–गोरखपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर मेंहदावल तहसील क्षेत्र में गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत मेंहदावल तहसील क्षेत्र के 29 गांवों से होकर एक्सप्रेसवे गुजरेगा, जिसके लिए बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जिले के 29 गांव से होकर गुजरेगी पानीपत -गोरखपुर एक्सप्रेस वे #SubahSamachar