पौनी में अति विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ, श्रद्धालुओं ने भरे पाप के घड़े

पौनी कस्बे में वीरवार को अति विष्णु महायज्ञ की शुरुआत पाप घट दान के साथ हुई। इस अवसर पर संत श्री बालक योगेश्वर दास जी महाराज के सानिध्य में करवाए जाने वाले देश के अमर वीर शहीदों की याद में यज्ञशाला में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पाप का घड़ा भरा । जिस में सुबह से ही श्रद्धालुओं की खासी भीड़ लगी रही लोग पाप के घड़े में पैसे डालने के लिए लंबी लंबी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। इस अवसर पर जिला आयुक्त निधि मलिक के साथ एसएसपी परमवीर सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया गया है। यज्ञशाला में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं को जांच करा कर ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है। यज्ञ में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए लंगर एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई है । इस दौरान आचार्य मृदुल शास्त्री के द्वारा मंत्र उच्चारण कर पाप का घड़ा भरा गया उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि मनुष्य से जाने अनजाने में किए गए पापों का प्रायश्चित करने के लिए पाप का घड़ा भरा जाता है। जिस को कल्लू राम निवासी प्रयागराज ने उठाया जिस के बाद महाराज के द्वारा पंचांग पूजन भी किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पौनी में अति विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ, श्रद्धालुओं ने भरे पाप के घड़े #SubahSamachar