पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर सप्लाई करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी के मामले में दो महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी क्राइम जसबीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि आरोपी पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाते थे। एक पाइप के जरिए ड्रग्स पाकिस्तान से भारत पहुंचाई जाती थी। आरोपियों के कब्जे से 312 ग्राम हेरोइन, 5 लाख रुपये ड्रग मनी, दो अर्टिगा कार और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद हुई है। आरोपी अलग-अलग जगहों पर ड्रग्स सप्लाई करते थे। इंस्पेक्टर सतविंदर दुहान को आरोपियों के बारे गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एक-एक कर 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 13:12 IST
पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर सप्लाई करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar