मिर्जापुर में सद्भावना कप बैडमिंटन प्रतियोगिता में आशीष व शशिकांत की जोड़ी ने जीता मैच
मिर्जापुर नगर के घुरहुपट्टी स्थित महावीर पार्क में सद्भावना कप बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई मैच खेले गए। पुल ए से आशीष श्रीवास्तव व शशिकांत का हीरामनी व रमेश की जोड़ी से मुकबला हुआ। आशीष व शशिकांत की जोड़ी ने 21-15, 21-17 व 21-16 से मैच जीत लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 12:49 IST
मिर्जापुर में सद्भावना कप बैडमिंटन प्रतियोगिता में आशीष व शशिकांत की जोड़ी ने जीता मैच #SubahSamachar
