OPD में बाहरी लिख रहे दवा, जांच रहे एक्स-रे; देखिए कैसे कैमरा देखते भागा
जिला अस्पताल की ओपीडी समेत हर कक्ष में मरीज माफिया सक्रिय हैं। यह चिकित्सक के पास बैठकर मरीजों के पर्ची पर दवा लिखने के साथ ही एक्सरे भी देखते हैं। हालांकि इसकी निगरानी सीसीटीवी के जरिए होती थी, पर यह नाम मात्र की है। संवाद न्यूज एजेंसी के कैमरे को देखते ही चिकित्सक के बगल में ही बैठा झट से उठ गया और किनारे हो गया। आरोप है कि कुछ महिलाएं भी अस्पताल में सक्रिय हैं, जो महिला मरीज को देखते हुए उन्हें बातों में उलझा कर बाहर से जांच और दवा दिलवाती हैं। बताया जाता है कि इसमें चिकित्सक के साथ ही उनका कमीशन तय रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:05 IST
OPD में बाहरी लिख रहे दवा, जांच रहे एक्स-रे; देखिए कैसे कैमरा देखते भागा #CityStates #SantKabirNagar #SubahSamachar