शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह की बनी रूपरेखा, भव्य आयोजन की तैयारी
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर इकाई की बैठक लाइनपार स्थित दिव्य सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में हुई। बैठक में शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह की रूपरेखा तय की गई। ब्राह्मण समाज के मार्गदर्शक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी समारोह भव्य स्तर पर आयोजित होगा। दिल्ली रोड स्थित व्हाइट हाउस में होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों तथा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 18:22 IST
शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह की बनी रूपरेखा, भव्य आयोजन की तैयारी #SubahSamachar