भदोही में संपूर्ण समाधान दिवस... तीनों तहसीलों में आए 73 प्रार्थना पत्र में 18 का निस्तारण

भदोही जिले के तीनों तहसीलों पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 73 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें 18 का निस्तारण हुआ और 55 मामले लंबित रह गए। एक बार फिर महीनों से तहसील और थानों का चक्कर लगा रहे फरियादियों को मायूसी हाथ लगी। ज्ञानपुर तहसील में चौथी बार प्रार्थना पत्र लेकर आए, राजेंद्र विश्वकर्मा का मामला एक बार फिर लंबित रह गया। ज्ञानपुर तहसील में डीएम शैलेष कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। डीएम ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों को निस्तारण करने के लिए शिकायतकर्ता से बात करें, मौके पर जाएं, स्पष्ट रूप से आख्या लिखे, कागजी खानापूर्ति न करें। डीएम ने सुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए फरियादियों के कुल 20 प्रार्थना पत्रों में से पांच का निस्तारण किया। शेष मामलों के लिए राजस्व और पुलिस टीम गठित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ बाल गोविंद शुक्ला, एसडीएम भान सिंह, सीएमओ उॉ. संतोष चक, तहसीलदार अजय सिंह, बीएसए शिवम पांडेय, एक्सईएन लोक निर्माण संदीप सरोज, डीडीओ ज्ञान प्रकाश, डीडी कृषि डॉ. अश्वनी कुमार सिंह आदि रहे। भदोही तहसील में एडीएम राजस्व वीरेंद्र कुमार मौर्य की मौजूदगी में सुनवाई की गई। यहां पर 30 प्रार्थना पत्र में सात निस्तारित किया गया। इस मौके पर एसडीएम अरुण कुमार गिरी, सीओ अशोक कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार शशांक राय, ईओ धर्मराज सिंह आदि रहे। औराई तहसील में एडीएम न्यायिक विजय नारायण सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। यहां पर कुल 23 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें छह निस्तारित हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भदोही में संपूर्ण समाधान दिवस तीनों तहसीलों में आए 73 प्रार्थना पत्र में 18 का निस्तारण #SubahSamachar