VIDEO : प्राथमिक विद्यालय में टहल रहा था ऊदबिलाव, चिल्लाने लगे बच्चे
नगर के वार्ड नंबर छह सिविल लाइन पूर्वी स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय परिसर में बृहस्पतिवार को जंगली जानवर ऊदबिलाव देखे जाने से छात्र-छात्राओं और अध्यापकों में हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी मिलने पर वार्ड सभासद मीना विश्वकर्मा ने वन विभाग को सूचना दी। बृहस्पतिवार को पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय के रसोई भण्डार में अचानक जंगली जानवर ऊदबिलाव देखा गया। जानवर कूद फांद करते हुए शौचालय में पहुंच गया। अजीब तरह का डरावना जानवर देखे जाने पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं डर गये। प्रधानाध्यापक काशीनाथ ने इसकी जानकारी वार्ड सभासद मीना विश्वकर्मा को दी। सभासद ने तत्काल पहुंच कर इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग से पहुंचे कर्मचारी शंकर ने उस जानवर को पकड़ कर ले गए तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:30 IST
प्राथमिक विद्यालय में टहल रहा था ऊदबिलाव, चिल्लाने लगे बच्चे #SubahSamachar