Hamirpur: हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय में प्राचार्यों के लिए कार्यशाला का आयोजन
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से हमीरपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध प्राप्त संस्थानों के प्राचार्यों ने भाग लिया। प्राचार्यों को प्लेसमेंट एंड एलुमनाई डेटाबेस सॉफ्टवेयर की जानकारी दी गई। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू) और इससे संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों को अब 500 से अधिक नामी कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। एचपीटीयू ने यह सुविधा प्रदान करने के लिए आलमा वे नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से समझौता किया है। इस समझौते के तहत विश्वविद्यालय ने लगभग छह लाख रुपये की लागत से एक विशेष प्लेसमेंट एंड एलुमनाई डेटाबेस सॉफ्टवेयर खरीदा है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से एचपीटीयू से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थी अपने क्षेत्र के अनुसार विभिन्न कंपनियों में ऑनलाइन या ऑफलाइन इंटरव्यू में भाग ले सकेंगी। यह सुविधा उन कॉलेजों के विद्यार्थियों को मिलेगी, जो लाइसेंस लेकर इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:25 IST
Hamirpur: हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय में प्राचार्यों के लिए कार्यशाला का आयोजन #SubahSamachar