पानीपत: शिविर में 60 मरीजों को दी गई फिजियोथेरेपी, पंपलेट देकर किया जागरूक

जिला नागरिक अस्पताल में शनिवार को करनाल की आरपीआईआईटी टीम ने एक दिवसीय फिजियोथेरेपी शिविर लगाया गया। जिसमें 60 मरीजों की जांच कर फिजियोथेरेपी की। इसके साथ लोगों को पंपलेट बांटकर फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में बताया। करनाल टीम के साथ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अंकिता गौतम और जिला नागरिक अस्पताल से फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. नेहा बंसल ने जांच की। डॉ. अंकिता गौतम के साथ 25 प्रशिक्षु रहे। डॉ. अंकिता गौतम ने बताया कि आठ सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस मनाया जाता है। वे अलग-अलग जिलों में शिविर लगा रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में 60 मरीज पहुंचे। उनको दैनिक जीवन में फिजियोथेरेपी का महत्व बताया। इसके साथ प्रतिदिन व्यायाम करने के लिए जागरूक किया। व्यायाम करने से शरीर में दुष्प्रभाव खत्म हो जाते हैं। डॉ. नेहा बंसल द्वारा शिविर में लोगों की जांच की गई और उनको व्यायाम करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों की जीवनशैली बदल गई है। ऐसे में व्यक्ति को अपने खान-पान के साथ व्यायाम को भी अपनाना चाहिए। कुछ लोग आज खान-पान को लेकर लापरवाह हैं। वे किसी समय कुछ भी खा लेते हैं और अपेक्षाकृत व्यायाम नहीं करते। ऐसे में उनमें मोटापा बढ़ जाता है। फिर उनके शरीर पर दुष्प्रभाव आना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को फिजियोथेरेपी करानी चाहिए। जिला नागरिक अस्पताल में फिजियोथेरेपी लगातार बढ़ रही है। अब हर रोज 60 से 70 ओपीडी हो रही हैं। इनमें अधिकतर लोगों की जीवनशैली बेहतर न होने से बीमार हो जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 15:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पानीपत: शिविर में 60 मरीजों को दी गई फिजियोथेरेपी, पंपलेट देकर किया जागरूक #SubahSamachar