VIDEO : पीयू में गायक गुरदास मान की स्टार नाइट रद्द करने पर डीएसडब्ल्यू के विरोध में धरने पर बैठे आयोजक
पंजाब विश्वविद्यालय में पंजाबी गायक अर्जन ढिल्लों के बाद मंगलवार को गायक गुरदास मान की स्टार नाइट भी रद्द हो गई। दरअसल इसे विश्वविद्यालय की ओर से रद्द किया गया है। इसके बाद स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों में गुस्सा बढ़ गया और संगठन सदस्य धरने पर बैठ गए। संगठन के वाइस प्रेसिडेंट अर्चित ने बताया कि वह ह्यूमैनिटी विभाग के छात्र हैं। उन्होंने कार्यक्रम से पहले सभी जगह से अनुमति ली थी, उसके बाद अंतिम समय पर विश्वविद्यालय की ओर से एनओसी की मांग की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी डीन स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से उन्हें परेशान किया गया है। वह इस कार्यक्रम पर 20 से 25 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 09:07 IST
पीयू में गायक गुरदास मान की स्टार नाइट रद्द करने पर डीएसडब्ल्यू के विरोध में धरने पर बैठे आयोजक #SubahSamachar